अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

0 Comments


बेरमो से राजेश मिश्रा


बेरमो | बेरमो अनुमंडल अंतगर्त दिनांक 5.3.2024 मंगलवार को सीसीएल अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 बरकासयाल क्षेत्र में आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र के 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुल 10 मेडल जीता जिसमें तीन स्वर्ण पदक दो रजत पदक एवं 05 कांस्य पदक सम्मिलित थे ।कथारा क्षेत्र से पिंकी नाहक ने 3 स्वर्ण पदक जीता, संजीव कुमार ने दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता, अजय यादव ने दो कांस्य पदक जीता ,साथ ही शंकर पटेल ,मोहन मुंडा और संजीव कुमार ने चार गुना 100 रिले में एक-एक कांस्य पदक जीता ।इसमें श्रीमती पिंकी नाहक को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा,क्षेत्रीय कार्मिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी जयंत कुमार ,एसोसी एके सिंह सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह में निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्र ,निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्र, महाप्रबंधक बरकसयाल अजय सिंह उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *