सिन्दरी | मंगलवार को मनोहरताण्ड इस्थित हनुमान मंदिर में स्थानीय राज बाउरी के अध्यक्षता एक सभा का हुआ आयोजन । वही मंच का संचालन भाजपा नेता रवि शर्मा किया ,मुख्य अतिथि के तौर भाजपा नेता लक्की उपस्थित थे ।वही कर्यक्रम शुरुआत के पूर्व मनोहरताण्ड के स्थानीय लोगो ने भाजपा नेता लक्की सिंह का आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया।
श्री सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं को जन जन पहुँचाना इसके साथ ही आज मनोहरताण्ड के सैकड़ो महिला पुरुष जो अब तक अन्य दलों में शामिल थे ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था और मेरे पर भरोसा जाता कर भाजपा में शामिल हुए लोगो को आभार ,धन्यवाद दे रहा हूँ।इसके साथ ही नारी शक्ति देश मे अपनी एक अहम भूमिका में है जिसको आगे बढ़ना है ।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिन्दरी आगमन को लेकर आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही दिन पूर्व सिन्दरी आए थे ।सिन्दरी को हर्ल खाद करखना स्वगात दिए इस बार लोकसभा मे मोदी जी का नारा है अबकी बार 400 पार का लक्ष्य को पूरा करना है और पुनः एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधान सेवक बनाना है ।
मौके पर बृजेष सिह,जयप्रकाश सिंह, रवि शर्मा,बलवीर जयदिया,उमेस सिंह, मनोज दुबे,विमल सिंह ,दिलीप रवानी,बलदेव रवानी ,भगतो कुम्भकार, नकुल मल्लिक ,कार्तिक बाउरी, कमल हाड़ी,फूलचंद बाउरी, पिंटु खान,बबलू मुंडा ,शौरभ डे,कमल,बाउरी, किशन हांसदा, नंद बाउरी, विरेंदर बाउरी, विशाल महतो ,असीम बाउरी, रीना देवी,पूजा देवी दीपाली देवी,सेफली देवी, आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल थी ।