गम्हरिया।अंशिका लिटिल प्ले स्कूल में ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक्सआईटीई के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम अधिकारी नवल नारायण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर ड्राइंग प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्ले स्कूल के निदेशक का अन्नू रानी ने बताया कि गम्हरिया क्षेत्र के बच्चों को चित्रांकन सीखकर प्रतियोगिता में शामिल होने का यह पहला मौका है। शिक्षिका दिव्या कुमारी की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर स्कूल की निर्देशिका अनु रानी, शिक्षिका दिव्या कुमारी , गगन, रुद्रनिल, छात्रा प्रिया कुमारी ,अंशिका, हरसिता ,मनिका, लक्ष्मी,इत्यादि उपस्थित थे।
Categories: