तोपचांची | तोपचांची कतरास रोड़ शयामडीह बस्ती में 1मार्च शुक्रवार को शयाडीह मासुम शाह बाबा के आस्ताने में 29फरवरी को लंगर खानी एवं 1मार्च को कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ जिसमें हिन्दुस्तान के महानाज कव्वाल पहुंचे। कव्वाल का नाम आरीफ मलिक शाबरी व कव्वाला शाहीन शबा चिस्ती ने मासुम शाह बाबा के आस्ताने में एक से बढ़कर एक कव्वाली गाते हुए लोगों को अपने ओर मुखातिब कर के सहानुभुति हासिल किया। बाबा के शान में नात मनकतब वगैराह बडी ही शानदार मुकाबला के साथ गाते हुए आवाम को झुमने पर आमादा कर दिया।इस मौके पर मुख्य रूप से शयाडीह बस्ती के अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद इसराइल साहब एवं पूरी कमेटी के साथ शयामडीह के नौजवान कमेटी का बडा ही योगदान रहा है। बाहर से मासुम शाह बाबा के दीवाने ने भी अपना अपना योगदान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए पूरे कार्यक्रम में शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही सभी नेताओं की भी शिरकत रही सभी पार्टियों के नेता जी लोग शामिल हुए और बाबा का फैजान लेते गए।