मांडर | झामुमो प्रखंड मांडर कमिटी ने प्रखंड अध्यक्ष रौशन ईमानुवेल तिग्गा के नेतृत्व में झा. मु.मो.के दर्जनों महिला पुरुष के साथ नव पदस्थापित मांडर थाना प्रभारी राहुल का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकार व बुके देकर उनका मांडर प्रखंड में थानाध्यक्ष के रुप में आने पर जोरदार स्वागत किया।रौशन ईमानुवेल तिग्गा ने थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए उन्हें थाना क्षेत्र में सिर्फ अपने कर्तब्य का निर्वाहन सत्य व निष्ठा से करते हुए अपने पद की गरिमा को जन जन मे गरिमामय बना पुलिस की छवि को एक पारिवारिक सम्बन्ध में प्रस्तुत करने का प्रयास करना है।थाना प्रभारी राहुल ने सभी झामुमो के कार्यकर्ताओं को आश्वासत किया कि हर जुर्म, अपराध, दुर्घटना, नशाखोरी, जुवा, भ्र्ष्टाचार, रंगदारी सहित कोई भी सा. समस्या हो जनता मुझे या मांडर, रांची पुलिस प्रशासन को फोन करें आपकी सेवा के लिए ही हम नियुक्त हैं।