गया। मार्च को इंडिया गठबंधन कॉंग्रेस + रा ज़ द + सी पी आई +सी पी आई ए म + माले के तत्वाधान मे पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ ज़न विश्वास महा रैली में गया जिला से हज़ारों, हजार की संख्या मे कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता समर्थक जाएंगे। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह राम प्रमोद सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, डॉ संतोष कुमार सिंह, श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, राजीव रंजन, आदि ने गया शहर सहित सभी प्रखंडों में ज़न जागरण अभियान चला कर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान एवं आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे ज़न विश्वास महा रैली में शामिल होने का अपील करते हुए कहा कि आज देश मे बढ़ती हुई महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से आम ज़न त्राहि, त्राहि है। नेताओं ने कहा कि ज़न विश्वास रैली को कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता आमजन की आवाज राहुल गांधी, कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़ गे, सामाजिक न्याय के पुरोधा, जनप्रिय नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपांकर भट्टाचार्या, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, सीताराम येचुरी, डी राजा सहित आई ए न डी आई ए गठबंधन के सभी प्रमुख राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेता संबोधित करेंगें।
नेताओं ने कहा गया जिला के सभी 24 प्रखंडों, 332 ग्राम पंचायत सहित गांव, मोहल्ला के घर- घर, ज़न- ज़न में प्रचार प्रसार चलाया जा रहा है। महा रैली में 02 मार्च के दोपहर से ही गया रेल्वे स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों से, तथा छोटी, बड़ी गाडियों से रवानगी शुरू हो जायेगी, इसके लिए महा गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता स्टेशन पर झंडा, बैनर के साथ कैम्प लगाएंगे। नेताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित होने वाली ज़न विश्वास महा रैली में 03 मार्च को आपार जन सैलाब पहुंचेगा , जो अभी तक के सभी रैलियों के रेकॉर्ड ध्वस्त करेगी।