धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह के सेवानिवृति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि डॉ अनिल कुमार सिंह 1986 से बतौर शिक्षक व प्रशासक लगभग 38 साल तक सेवा दिए, 29 फ़रवरी 2024 को इनका कार्यकाल समाप्त हुआ. विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भूगोल विभाग प्रमुख बनने के पहले बतौर प्राध्यापक एवं विभगाध्यक्ष आर. वी. एस. कॉलेज ,चास, बोकारो एवं वर्ष 2008 से चास कॉलेज, चास, बोकारो में बतौर प्राध्यापक एवं विभगाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
अपने विदाई भाषण में डॉ अनिल कुमार सिंह अपने साथी प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं परिवार के सदस्यों को याद करते हुए अपने लंबे शैक्षिक कार्यकाल के विविध अनुभवों को साझा किया. इन्होने ने कहा कि एक शिक्षक के रूप इतने लंबे समय तक कार्य करना मेरे जीवन की सबसे गौरवमई उपलब्धि है इसे कभी भी मैंने एक पेशा के रूप में नहीं लिया और आगे सेवानिवृति के बाद विद्यार्थियों के लिए हरसंभव उपलब्ध रहने का प्रयास करूँगा |
इस मौके पर डॉ सिंह ने अपनी जीवनसंगिनी रीता सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी सफल शैक्षिक यात्रा , जीवन में आए विभिन्न उतार -चढ़ाव को संभालने, बच्चों की परवरिश इनकी त्याग एवं समर्पण के बिना संभव नहीं था. इस मौके पर विभाग के विद्यार्थियों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया की डॉ अनिल कुमार सिंह विश्विद्यालय में भूगोल विभाग के संस्थापक शिक्षक रहें इन्होनों कोयलांचल में भूगोल को स्थापित करने में आधारस्तंभ के रूप में काम किया है. आर. एस. पी. कॉलेज,झरिया के पूर्व प्राचार्य डॉ जे. एन. सिंह ने कहा कि भूगोल शिक्षण में लगभग 4 दशक की सेवा एक अविस्मरणीय उपलब्धि है. कार्यक्रम में बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, शोधार्थी एवं पी.जी. के विद्यार्थी मौजूद थे. भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ निवेदिता ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया एवं विद्यार्थियों ने स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर डॉ अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन आर.एस.पी. कॉलेज, झरिया के बी.एड. विभाग के प्रो. रामचंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री संदीप ओझा ने दिया।