मांडर | भारथी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिच्यूशन, कन्दरी, माण्डर, राँची के अंतर्गत सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं भारथी काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों को छात्राओं ने नृत्य संगीत से स्वागत करते हुए मंच तक आदर पुर्वक लाया उसके बाद संस्थान की अध्यक्ष छवि सिन्हा, सचिव नितिन पराशर एवं शैक्षणिक सचिव श्रीमति दिपाली पराशर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।छात्रों ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गान से कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में चित्रकला, तात्कालिक प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, सुक्ष्म शिक्षिण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर ने कहा कि आप सभी ने अपने अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर सभी को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आप सभी से भविष्य में आशा है कि इसी तरह नर्सिंग के क्षेत्र में जहाँ भी सेवारत रहें संस्थान, गुरुजनों एवं अपने परिजनों का नाम रौशन करते रहें।छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग की प्राचार्या श्रीमति निहारिका श्रीवास्तव एवं शिक्षकगण मिस अंजिला गाड़ी , श्रीमति प्रतिमा कुजूर, श्रीमति सुषमा कुमारी, श्रीमति अर्पणा कुमारी, श्रीमति पूनम छेत्री, मिस अराधना जेवन, तुलसी दास आदि उपस्थित थे।