सभी राशनकार्ड धारियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा आयुष्मान कार्ड बनेगा

गया।गया के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डा एस एम त्यागराजन ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत दो मार्च किया शुरू हो रही है।कुछ दिन पहले मंत्रीमंडल बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा राशन कार्ड धारियों को भी राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों बचे दो लाख एक्कासी हजार सात सौ चोसठ परिवार वालों में से तेरह लाख अड़तीस हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है।इस योजना को दो मार्च से हर जनवितरण प्रणाली दुकान पर नया आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।दो मार्च लगातर जन वितरण प्रणाली दूकानदारो के यहा जाकर कोई भी राशनकार्ड धारि बना सकते हैं।आज बुधवार तक छः सौ राशन दुकान को चिन्हित किया गया है। जहा आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले ओपरेटेरो को जोड़ दिया गया है। विशेष अभियान के बाद भी हर जन वितरण प्रणाली दुकान एवं वसुधा केन्द्र में राशनकार्ड धारी के यहा बन जाएगा।पीडीएस डीलर,एम ओ और सभी अनुमण्डलीय अधिकारी के साथ बैठकर इसकी पुरी जानकारी दी गई है।जन वितरण प्रणाली दुकान से ही आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा।इसमें पात्र लभर्थी को नि शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा। इसमें सबसे पहले परिवारीक पहचान के लिए राशनकार्ड या जिन लोगों के पास प्रधानमंत्री आफिस से आये लेटर मे नाम होनी चाहिए और जिनका आधार कार्ड और राशन कार्ड या प्रधानमंत्री लेटर में नाम समान होनी चाहिए तभी यह कार्ड बन सकता है। गम्भीर से गम्भीर बीमारी का इलाज इस कार्ड से इलाज करा सकते हैं।गया जिला में ग्यारह अस्पताल आयुष्मान कार्ड से जुडे है जहा इलाज हो सकता है। आपकी किसी भी जानकारी एवं शिकायत 104 पर कर सकते हैं। 2013 मे जो सर्वेक्षण किया गया था उस समय से ये योजना का लाभ दिया जा रहा था फिर बिहार सरकार ने हर राशन कार्ड वाले को बनवाया जाएगा।दो लाख बावन हजार पहले से लाभ लेते थे। छ लाख परिवारों को बनाया जाना है।चोतीस लाख परिवारों को बनाया जाना है।गिर्वेनस कमेटी में किसी आयुष्मान कार्ड धारक में कोई काम नहीं कर रहा है तो शिकायत कर सकते हैं।इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सिवल सर्जन,जिला आइटी मैनेजर रिना ,जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नलीन मोर्य, आरोग्य मित्र विकास पटेल एवं नीतीश कुमार और सुचना जनसमपर्क पदाधिकारी एवं इरसाद,विपुल उपिस्थत थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *