धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी का निर्णय कांग्रेस आलाकमान करे

सिंदरी | झारखंड पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव मे वे कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में धनबाद लोकसभा सीट से एक गंभीर दावेदार हैं .उन्होने बताया कि कांग्रेस स्टियरिंग कमिटि ने धनबाद जिले से लोकसभा चुनाव लडने के लिए 12 लोगों के नाम की अनुसंशा की है .ऐसी स्थिति में टिकट का निर्णय कांग्रेस आलाकमान करेगा .बताया कि आलाकमान ने उनपर विश्वास जताया तो वे चुनाव लडेंगे. और यदि किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट मिला तो वे कांग्रेसी होने के नाते उनकी मदद करेंगे . बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परिवर्तन यात्रा और न्याय यात्रा से देश के माहौल में बदलाव आया है .जनता खासकर युवा वर्ग बदलाव चाहता है दूबे अखाड़ा द्वारा निर्माणाधीन भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर निर्माण का संकल्प लेने वे रोहडाबांध दूबे अखाड़ा आए थे . इसके साथ सिन्दरी के अटल चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर में चल रहे मारुति नंदन महा यज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा में आज आखरी दिन भंडारा में शामिल होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण करते हुए पूजा किए । दूबे अखाड़ा के संरक्षक रमेश दूबे ने अशोक सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया .मौके पर पवन ओझा. अंग्राहित दूबे .दिलीप मिश्रा.राहुल राज थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *