झरिया | मानबाद एस के बक्शी स्मृति भवन, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कार्यालय में 87 वीं जन्मजयंती मनाया गया।इसकी अध्यक्षता झरिया लोकल कमेटी के सचिव भगवान दास ने की। सर्वप्रथम कॉमरेड एसके बक्शी के चित्र पर वरिष्ठ साथी कामरेड सुरेश गुप्ता ने माल्यार्पण किये और अन्य साथियों ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए, गगन भेदी नारा, कॉमरेड एस के बक्शी हम तुम्हें नहीं भूलेंगे, एस के बक्शी अमर रहे। कोयला मजदूरों का मसीहा अमर रहे। लाल झंडा के सिपाही अमर रहे ,नारों से गूंजता रहा।सीआई टी यू झारखंड राज्य कमेटी के सदस्य एवं बिहार कोलयरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव कॉमरेड सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज कोयला मजदूरों के सामने जो चुनौती है ऐसे वक्त में कामरेड बक्शी दा का ना होना, और उन्हें याद करना,उनकी एक कमी खलती है क्योंकि कोयला में तमाम केंद्रीय ट्रेड यूनियन को संगठित कर संघर्ष के लिए तैयार करना और संघर्ष में ले जाना ऐतिहासिक पहल के साथ-साथ चाहे वह सेल हो, स्टील हो अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान किये थे। आगे गुप्ता जी ने कहा कि देश के आमजन, मजदूर किसान समाज के अन्य वर्गों की अधिकारों और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़नी होगी। सीटू के धनबाद जिला सचिव राम कृष्ण पासवान ने कहा कि कोयला मजदूरों के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को संगठित करने का महत्वपूर्ण काम है असंगठित क्षेत्र में मजदूर की स्थिति नाजुक है उस असंगठित (दीहाडी़)मजदूरों को संघर्ष में ले जानेकी सख्त जरूरत है। दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य अध्यक्ष शिवबालक पासवान ने कहा कि आज जरूरत है बहुजन और वामपंथ के कई विचारों में वैज्ञानिक समानताएं,तथा समाज के शोषित पीड़ित समाज की मुक्ति का दोनों ही विचारों में प्रमुख लक्ष्य है। राजनीतिक में बहुजन और वामपंथ का दूरगामी और मजबूत गठजोड स्थापित करना होगा। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न वक्ताओं ने अपनीअपनी बात रखी कामरेड नारायण चक्रवर्ती गोपाल लाल, रामवृक्ष धारी, राजेंद्र पासवान, सुरेश पासवान, प्रजा पासवान, अमरजीत पासवान, यदु पासवान मनोज पासवान,रामप्रसद यादव तथा अन्य कामरेड शामिल थे |