पीएम आवास योजना के प्रभावों पर चर्चा के लिए सीयूएसबी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बुधवार को पीएम आवास योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा | जन सम्पर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित अल्पकालिक अनुभवजन्य अनुसंधान के परिणामों को साझा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है । यह अल्पकालिक अनुभवजन्य अनुसंधान आईसीएसएसआर द्वारा वित्तपोषित है जिसके अंतर्गत अनुसंधान में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के सामाजिक आर्थिक जीवन स्तर में हुए सुधारों की समीक्षा किया गया है ।

इस अनुसंधान परियोजना के निदेशक डॉ. संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक, अर्थ शास्त्र विभाग और सह निदेशक डॉ. रजनी कांत ओझा, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग है। परियोजना निदेशक डॉ. संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक, अर्थ शास्त्र विभाग ने बताया कि शोध से निष्कर्ष निकला है कि लाभार्थियों के जीवन स्तर में इस योजना का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस अनुसंधान परियोजना को छः महीनों में पूरा किया गया है एवं इसमें गया जिला के लाभार्थियों से प्राथमिक डाटा लिया गया है। इस कार्यशाला में गया के लाभार्थियों पीएम आवास योजना,जन प्रतिनिधियों , शिक्षाविदों और अन्य हितधारकों को सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *