धनबाद / झरिया/ सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल चेक पोस्ट के समीप पुलिस ने पीडीएस के चावल लदे वाहन को पकड़ा ।पुलिस ने चालक से पेपर की मांग की है | चावल किस पीडीएएस दुकान की है इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है । वाहन चालक
ने बताया कि चावल जीतपुर ला रहे है और नदी उस पार ले जाना है । चावल किसी गुप्ता नामक व्यक्ति का हैं और वाहन झरिया निवासी अमित नामक व्यक्ति का हैं।इस बात की सूचना पुलिस ने एडीएम लॉ एंड आर्डर चंदन कुमार को दे दी है । सुदामडीह पुलिस द्वारा चालक से चावल की खरीदारी की रसीद मांगने पर उसने आकाश कुमार रजक जिसका पता शास्त्रीनगर जामाडोबा लिखा हैं और 40
पैकेट चावल लिखा हुआ हैं।पुलिस रसीद की जांच कर रही हैं कि रसीद असली हैं या फर्जी । इससे पूर्व भी कई बार पीडीएस चावल लदे वाहनों को पुलिस ने पकड़ा था फिर भी पी डी एस चावल की कालाबाजारी करने वाले का मनोबल अब भी नहीं टूटा है । चावल लदे वाहन पकड़े जाने के बाद चावल सिंडिकेट के लोग सक्रिय हो गए और मामले को सलटाने के लिए थाने का चक्कर काट रहे है ।