धनबाद | धनबाद जिला के कतरास स्थित भंडारीडीह सामुदायिक भवन परिसर में आज मजूदर नेता व मशहूर अधिवक्ता सत्यनारायण भट्टाचार्य उर्फ सत्तो दा की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रमजीवी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने स्व. सत्तो दा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
वक्ताओं ने सत्तो दा के द्वारा गरीब मजदूरों के हित में उठाए गए कदमों की चर्चा की l वही इनॉश राज्य परिषद संदीप कौशल कहा कि वे पूरी जिंदगी गरीबों के हक-अधिकार की रक्षा के लिए लड़ते रहे। सतो दा ने अपना सारा जीवन गरीब असहाय के प्रति समर्पित कर दिए थे वे मानव सेवा को ही अपना धर्म मानते थे lमजदूरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हमेशा ही आवाज उठाते रहे lआज वैसे इंसान बहुत ही कम है lजो की अपना निजी सुख छोड़ कर दुसरो की भलाई के लिए अपना सर्वत्र निछावर कर दे l