टुंडी में आदिवासी समुदायों ने कहा हम सभी माना पाठक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है

टुंडी | टुण्डी विधानसभा क्षेत्र में झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक ने टुंडी विधानसभा के मछियार पंचायत के चैनपुर गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत कदवारा, दलूगोड़ा, चैनपुर गांवो के जनता के साथ रूबरू हुए।मछियारा पंचायत पहुंचते ही आदिवासी समुदाय के लोगों ने माना पाठक का जोरदार स्वागत किया। साथ ही माना पाठक ने आदिवासी बहुल गांव में जाकर जनता जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त किया कदवारा, दलूगोड़ा, चैनपुर गावों के मांझी हड़ाम रूपन बेसरा, चारो मरांडी, लगन मुर्मू ने माना पाठक एवं जनहित मोर्चा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा माना पाठक को दिया।

माना पाठक ने मांझी हड़ामो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आदिवासी समुदाय के एक बड़े महिला समूह ने भी माना पाठक एवं झारखंड जनहित मोर्चा पर विश्वास जताया एवं टुंडी में बदलाव लाने में संकल्प लिये मौके पर माना पाठक ने कहा कि यह बहुत दुख कि बात है कि मछियारा पंचायत के अंतर्गत चैनपुर, दलूगोड़ा और कदवारा गावों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तो क्या कच्ची सड़क भी नही है।


यहां के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ टुंडी की जनता को छलने का काम किया है। विधानसभा पहुंचने के बाद जनप्रतिनिधियों की जीवन शैली बदल जाती हैं। जनप्रतिनिधियों को लग्जरी लाइफ की आदत लग गई है उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ सत्ता का सुख भोगा है एवं टुंडी की भोली भाली जनता को ठगा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *