डीएसएमएम ने चंपई सोरेन को विश्वासमत हासिल करने पर दी बधाई
धनबाद | दलित शोषण मुक्ति मंच के झारखंड राज्य अध्यक्ष शिवबालक पासवान ने कहा कि आज विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन को प्रचंड बहुमत से विश्वास मत हासिल करने पर बधाई देता हूं.
यह बहुमत इस बात का प्रमाण है कि केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरीके से विपक्ष की निर्वाचित सरकारों को गिराने का गंदा खेल खेलने की कोशिश कर रही है उसे झारखंड ने बेनकाब कर दिया है.
डीएसएमएम को पुरी उम्मीद है कि चंपई सोरेन की सरकार अब और तेजी से जनहित को कामों को आगे बढ़ाएगी और राज्य में विभाजन और नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों पर अंकुश लगाने का काम करेगी |
Categories: