सामाजिक कार्यकर्ता ने कि मदद
कांड्रा | कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग स्थित आनंद चाय दूकान के समीप सोमवार सुबह एक बाइक सवार युवक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस घटना में व्यक्ति को पाँव में हल्की चोट आई है, जानकारी के अनुसार कांड्रा पंचायत अंतर्गत बाँधकुली निवासी अरुण गोराई अपने दूकान से सड़क पार कर रहे थे जैसे ही वे सड़क के समीप पहुँचे कि गलत दिशा से आ रहे हैं बाइक में सवार दो युवक ने अरुण गौराई को टक्कर मार दी बाइक के टक्कर से अरुण गौराई बीच सड़क पर ही गिर गए ।अरुण गोराई को बीच सड़क पर गिरते देख वहां मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता चंदन मिश्रा और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अजीत सेन ने अरुण गोराई को बीच सड़क से उठाकर सड़क के किनारे किया गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई भारी वाहन वहां से नहीं गुजर रही था वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।आपको बताते चले कि कांड्रा चौका मुख्य मार्ग से होकर हजारों की संख्या में छोटे एवं बड़े वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं घटना के बाद बाइक सवार को वहां मौजूद लोगो ने रोक लिया वही अरुण गोराई बाइक की टक्कर से बाल बाल बच गए।