बेंगाबाद | बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड पंचायत के तिलैया मिशन जंगल में एक पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता हुआ अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान कर ली गई है बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह निवासी श्याम सुंदर राम उम्र 60 के रूप में पहचान की गई है। इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व अपने घर से 12:00 बजे खाना खाकर निकला था जो देर शाम तक नहीं लौटा परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता कहीं नहीं चल पाया अंततः लापता होने की आशंका जताया था।
बताया जाता है कि श्याम सुंदर राम गांव देहात के हाट में मिठाई बेचने का काम करते थे लेकिन कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब रहने के कारण वे घर में ही रह रहे थे और उनके देखभाल उनके बेटी लोग करती थी। परिजनों को रविवार देर शाम को घटना की जानकारी मिली की जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव झूलता हुआ पाया गया है। घटना कैसे हुई इसकी खुलासा नहीं हो पाई है हालांकि पुलिस हर मामले से जांच में जुटी है वहीं घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया पत्नी उर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है बताया जाता है कि अपने पीछे श्याम सुंदर राम दो लड़की व अपने पत्नी को छोड़ गया है ।