सिन्दरी | रविवार को भाजपा के झरिया पूर्व विधायक संजीव सिंह का 36 वाँ जन्मदिन बड़े धूमधाम से केक काटकर व मिठाई वितरण कर भाजपा नेता सह जनता श्रमिक संघ के संजुक्त महामंत्री गौरव वक्ष उर्फ़ लक्की सिंह ने मनाया ।श्री सिंह ने कहा कि हमारे नेता झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का 36 जन्मदिन हमलोग माना रहे है इसके साथ ही भगवान से प्रार्थना करते है |
कि जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर जनता के बीच आए क्यों क्षेत्र की लाखों जनता का आशीर्वाद उनके साथ है फिलहाल इलाजरत है राँची में है ,जल्द से जल्द ठीक होकर जनता के बीच आकर सेवा कार्य मे लगेंगे,वही इस मौके पर सैकड़ो लोगो के बीच मिठाई का पैकेट वितरण किया गया ।
मौके पर सुमन चौधरी,जयप्रकाश सिंह, बिल्लू जयदिया ,रवि कुमार,गुड्डु कुमार,शौरभ मंडल,सागर हुसैन,मनोज दुबे,विकास सिह,मनीष कुमार,सोनू कपूर,राजू सिंह, बिमल सिह,गुड्डु सिह,बसन्त कुमार,कन्हया कुमार ,आदि लोग उपस्थित थे।