गिरिडीह | राष्टीय सड़क सुरक्षा को लेकर रविवार को जागरुकता अभियान चलाया गया इस दौरान गिरिडीह समहरणालय से बाइक रैली निकाली गई।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरुक किया।इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि टोटो चालक और त्रिपल लोड देखा गया तो 25 हजार का जुर्माना लिया जाएगा और बताया गया कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले। से चलाने काटा जाएगा। गिरिडीह ट्रेफिक डीएसपी अनूप बीपी करकटा,अनूप कुमार, राकेश कुमार,बबलू सिंह, जैकी खान,प्रदीप मंडल,बालेश्वर वर्मा, राज किरण,महेश कुमार, राय लखनयादव,कुलदीप राय,रवि सुनील, कुंदन ,जुगल ,किशोर,संतोष,विकास, रामप्रसाद,आदि कई लोग मौजूद थे।
Categories: