बम गोली के आवाज से गुंज उठा तीसरा सुरूंगा क्षेत्र

तिसरा | सुरंगा रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आज एनटीसी एसटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला । लोगों को आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा बीच में ही मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया । मार्ग अवरोध हो जाने से लोगों को बीच में ही रुकना पड़ा जिसका फायदा उठाकर पहाड़ी से दूसरे पक्षों के लोगों ने बमबाजी और गोलीबारी की गयी। पत्थरवाजी करने से बहुत से लोगों को चोट लगी और वह घायल हो गए। कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची । पुलिस के सामने भी दूसरे तरफ के लोगों ने पत्थरबाजी चालू रखी। कुछ देर के बाद पुलिस पहाड़ी पर चढ़कर लोगों को शांत कराया उसके बाद विस्थापित मोर्चा के लोग भी पहाड़ी पर चढ़े। लोगों को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया जिसमें काफी लोग घायल भी हो गए। मोर्चा के नेता पांडव रजक ने बताया कि देवप्रभा के मालिक जबरन रैयत के जमीन पर ओबी डंप कर रहा है कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकल रहा है उन्होंने बताया पंचायत का मुखिया और सतीश महतो का हाथ है । वहीं प्रशासन का कहना कि गोली बम नहीं चला है ग्रामीण और कुछ दूसरे गुट के लोगों के द्वारा झड़प हुई है हम लोग जांच कर रहे हैं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *