गया।भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को 97 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद ये सम्मान पाने वाले भाजपा के दूसरे नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर आडवाणी के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर की और लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं प्रधानमंत्री के द्वारा मिली इस जानकारी को लेकर देश के नेताओं में खुशी का माहौल है। बिहार प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने भी लाल कृष्णआडवाणी जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी है। भारती ने कहा कि, “देश के वरिष्ठ नेता एवं भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने पर उन्हें ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।