जिंदगी में कठिनाइयां कितनी भी हो मेहनत नहीं छोड़ना चाहिए : देव वर्मा

0 Comments

कतरास। कोरोना महामारी में कितने लोगों के कितने सपने टूट रहे हैं इन्हीं सपनों की टूटने की क्रम में देव कु वर्मा ने एक कहानी सुनाई।उन्होंने कहा जी हां मैं बात कर रहा हूं अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी धनबाद की संगीता कुमारी का जिन्होंने 2018 से 2019 तक के बीच में भारत को थाईलैंड और भूटान जैसे देशों में बतौर फुटबॉल खिलाड़ी प्रतिनिधित्व किया ।पर दुर्भाग्य बात है कि आज अभाव में उन्हें ईट के भट्टे में मजदूरी करनी पड़ती है l
पिछले दिनों कई अखबारों में संगीता की खबरें प्रकाशित हुई लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिला। जब यह बात देव कुमार वर्मा तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल महीने भर का राशन लेकर उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें राशन सौंपी और कहा कि आप अपने हिम्मत को मत हारिए मंजिल जरूर मिलेगी l
पहले भी कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही दिशा में दिखाने का कार्य देव कु वर्मा ने किया है l उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी आपको किसी एकेडमी या विद्यालय में बतौर शिक्षक नियुक्ति की पहल की जाएगी तब तक आप अपना खेल जारी रखें। और हो सके तो अपने लिए स्वरोजगार का अवसर भी तलाश करें जो भी आर्थिक मदद होगी वह पाठशाला के ट्रस्ट द्वारा की जाएगी l
उन्होंने संगीता को समझाते हुए कहा कि आपके जैसे ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी राम भट्ट जिन्होंने 2011 के राष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल किया था उनकी सीधी नियुक्ति झारखंड पुलिस में 2021 में हुई है इसलिए थोड़ा सा धैर्य बनाकर रखें l
देव कुमार वर्मा के अलावा कई अन्य लोगों ने संगीता को मदद किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *