खरसावां/ (रति रंजन) : कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को स्वच्छ पानी मिल सके, इसके लिये आदिवासी कल्याण समिति की ओर से एक्वागार्ड वाटर प्यूरिफायर उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार को आदिवासी कल्याण समिति की ओर से एक्वागार्ड मशीन समेत अन्य सामाग्री सीएचसी प्रभारी डॉ शिवचरण हांसदा को सौंपा गया। मालूम रहे कि अमेरिका के दा यूनिवर्सिटी ऑफ टेंसी में अध्ययन कर रहे हैं भारत के शम्स आलम, जावेद चौधरी व भिभास सेन ने कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक एक्वागार्ड मशीन आदिवासी कल्याण समिति को दिया था। इसी वाटर प्यूरिफायर को आदिवासी कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी कुचाई के शिवचरण हांसदा को सौंप दिया गया। इसके अलावे आदिवासी कल्याण समिति की ओर से कुचाई सीएचसी को पीपीई कीट, मास्क, हैंड ग्लब्स आदि भी उपलब्ध कराया गया है। मौके पर आदिवासी कल्याण समिति के सचिव सोनाराम कुम्हार, समिति के सदस्य सत्येंद्र कुम्हार समेत सीएचसी केंद्र के नर्स आदि उपस्थित थे।