निरसा । डॉन बॉस्को स्कूल रामकनाली में बुधवार को स्कूल के बच्चे बच्चियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के परिसर में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निर्देशक एम डी सोनू सैनी एवं हरमीत सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस प्रतियोगिता में बच्चे बच्चियों द्वारा स्वयं निर्मित कला कृतियों को विज्ञान प्रदर्शनी में रखा था जिसे भरपूर प्रशंसा मिली ।
बच्चों द्वारा बनाई गई कला कृतियों में चंद्रयान-2 , वॉटर प्यूरीफायर , ब्लड डायलिसिस , दुर्घटना से बचने के लिये सड़क सुरक्षा हेतु सन्देश दिखाया गया । तरह-तरह के वहीं फैंसी ड्रेस कंप्टीशन में झांसी की रानी , रानी लक्ष्मीबाई , सीता का चरित्र दर्शाया गया साथ ही सुभाष चंद्र बोस , जवाहर लाल नेहरू के चरित्र को दर्शाया गया ।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि हम लोग बच्चों के मानसिक विकास के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहें है । जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े और बच्चे आगे चलकर बड़े-बड़े प्रदर्शन में भाग ले सकें। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।