आयरन वाटिका पहल के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं अभिभावकों के साथ पोषण संवाद जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गया।आकांक्षी प्रखंड वजीरगंज के पतेड़ मंगरावां पंचायत के सुखाबीघा में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया को कम करने के लिए की जा रही पहल के तहत आयरन वाटिका लगाकर चिन्हित गर्भवती महिलाओं को आयरन जनीत हरी सब्जियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं समुदाय के लोगों को व्यवहार परिवर्तन करने के लिए पोषण संवाद कार्यक्रम को प्राथमिकता दिया गया है।

पंचायत के मुखिया राजीव रंजन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पंचायत के द्वारा वैसी गर्भवती महिलाएं जिनका हीमोग्लोबिन का स्तर 9 ग्राम से कम है वैसी गर्भवती महिलाओं को पंचायत के तरफ से हरी सब्जी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। पोषण संवाद कार्यक्रम के दौरान पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार के द्वरा उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं ग्रामीणों को गर्भवती महिलाओं में खून की कमी से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया गया कि आंकड़ों के अनुसार गर्भावस्था के दौरान गया जिले में 64 प्रतिशत से ज्यादा गर्भवती महिला एनीमिया से ग्रसित हैं।

फलस्वरूप समय पूर्व बच्चों का जन्म होना, कम वजन के बच्चे का जन्म होना, प्रसव के दौरान गंभीर एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं में कई जानलेवा खतरा बना रहता है। इस मुद्दे पर पंचायत द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय पर चिन्हित गर्भवती महिलाओं को आयरन जनीत हरी सब्जी उपलब्ध कराया जा रहा है।

सीएचओ के द्वारा सभी आशा सेविका एवं जीविका दीदी के द्वारा आयरन गोली एवं इसके फायदे से अवगत कराने के लिए गृह भ्रमण कर दवा खाने के लिए गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए बताया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जीविका के एमआरपी नीलम कुमारी के द्वारा गर्भवती महिलाओं को फ्लिप चार्ट के माध्यम से पोष्टिक आहार पर विस्तृत जानकारी दी गई है।

इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, मनरेगा, जीविका, पंचायतीराज विभाग कृषि विभाग के आपसी समन्वय से आयरन वाटिका का सफल संचालन किया जा रहा है। पोषण संवाद कार्यक्रम के दौरान एएनएम सुशीला कुमारी, सीएचओ प्राजक्ता राजेश आशा, सेविका, एवं गर्भवती महिला पूजा कुमारी, सकूना कुमारी, नेहा कुमारी, अनिता देवी जीविका के कैडर धर्मेंद्र कुमार, पंचायत के कार्यकर्ता सुभाष कुमार, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *