गिरिडीह डीसी ऑफिस के ठीक पीछे महेशलुंडी  हाई स्कूल निर्माण में हो रही लुट 

गिरिडीह | झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा  गिरिडीह सदर प्रखंड के महेशलुंडी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लिए बनाए जा रहे अतिरिक्त 10 वर्ग कक्षाओं के 2 मंजिला भवन निर्माण में जमकर कोताही बरती जा रही है।  यह भवन जिला समाहरणालय के एकदम समीप ही बन रहा  है फिर भी संवेदक को कोई भय नहीं है।माले नेता ने कहा कि, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अवहेलना को स्वयं देखा है। इसलिए घटिया निर्माण का विरोध कर रहे हैं। निर्माण क्रम में बाथरूम में टाइल्स लगाने की जगह सिर्फ सीमेंट से पक्का कर दिया गया है। जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा है। दरवाजे, खिड़कियां, नल, नाली, दीवारों के प्लास्टर सब-के-सब घटिया तरीके से बन रहे हैं। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की मात्रा और गुणवत्ता दोनों ही कमजोर है।

घटिया निर्माण से अक्रोशित लोगों ने काम को रुकवाकर संबंधित जेई को इसकी जानकारी दी है। निर्माण की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों की बड़ी सभा कर आंदोलन शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो डीसी ऑफिस के समक्ष भी धरना दिया जाएगा। किसी भी हाल में स्कूल बिल्डिंग निर्माण के नाम पर लूट चलने नहीं दी जाएगी।स मौके पर गणेश ठाकुर, दीपू मंडल, कन्हैया सिंह, राजू साव, सोनू कुमार, उपेंद्र मंडल, विवेक मंडल, नवीन ठाकुर, अजय मंडल, दिलीप ठाकुर, नुनुलाल साव, नारायण हजाम, विजय सिंह, धरम हजाम, हुरो हजाम, बंटी मंडल, शंभू मंडल, ठाकुर साव, अविनाश कुमार मंडल, छोटी कुमार अन्य कई मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *