कांड्रा | देर रात कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह पंचायत अंतर्गत रायमारा गांव के वार्ड सदस्य हरिशंकर सिंह सरदार के घर मे रखे पुआल में आग लगने के कारण सारा पुआल जल कर राख़ हो गया जिससे 40 हज़ार का नुकसान हो गया गनीमत रही की घर पर कोई सदस्य नहीं था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी .वार्ड सदस्य हरिशंकर सिंह सरदार ने बताया की बीते देर रात घर में रखे पुआल में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ उस जगह जुट गई और आग को बुझाने में लग गए बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग इतनी तेज थी कि घर पर रखे पुआल जलकर खाक हो गए वही छत के ऊपर का हिस्सा भी जल कर खाक हो गया जानकारी देते हुए बुरुडीह के वार्ड सदस्य हरिशंकर सिंह सरदार ने बताया की 40 हज़ार से ज्यादा का नुकसान हुआ है घर के ऊपर के हिस्से के छज्जे जलकर खाक हो गए हैं वंही फ़ोन के माध्यम से आग लगने की सूचना वार्ड सदस्य हरिशंकर सिंह सरदार ने कांड्रा थाना को दी है समाचार लिखे जाने तक आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है