दुर्ग /भिलाई/ कांग्रेस ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का प्रयास किये जाने का लगाया आरोप बीजेपी प्रवक्ता संवित पात्रा समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों के खिलाफ छावनी थाने में शिकायत पत्र सौपा शिकायत पत्र में बीजेपी प्रवक्ता संवितपात्रा समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल छावनी थाने पंहुचा, जहा उन्होंने शिकायत आवेदन जमा कर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किये जाने की मांग की ! ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संवित पात्रा, राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष, स्मृति इरानी सहित राष्ट्रिय पदाधिकारियों के द्वारा सोसल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अनुसन्धान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी तरीके से मनघडंत फेक न्यूज़ साझा कर देश में सांप्रदायिक हिंसा फ़ैलाने का प्रयास किया है ! जिसके चलते आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी / आईटी की प्रासंगिक धारा 124A, 153A, 295A, 298, 499, 503, 504, 505 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किये जाने की मांग करते हुए शिकायत आवेदन सौपा गया है !