कतरास/धनबाद। कतरास बाजार ऊपर मोड निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री कोमल कुमारी की शव बुधवार को धनबाद उसके ससुराल में फांसी के फंदे से झूलते हुए मिली ।
बताते चलें कि उमेश प्रसाद ने अपनी पुत्री कोमल का विवाह 21 अप्रैल वर्ष 2018 को धनबाद निवासी आलोक कुमार( ग्रुप डी रेलवे कर्मी ) के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था। शादी में घर के सभी सामानों के साथ जेवरात एवं 10 लाख नगद भी दिया गया था।
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही कोमल के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते थे एवं मारपीट किया करते थे।
गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होकर जैसे ही शव आनंदनगर कोमल के मायके पहुंचा परिजनों की चीत्कार से पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया सभी के आंखों में आंसू थे।
कोमल की मां और बहन ने चिल्ला चिल्ला कर रो रही थी और बार-बार कोमल के पति आलोक का नाम लेकर उसे और उसके परिजनों को सजा देने की मांग कर रही थी।
मौके पर कोमल की सहेलियों ने भी पहुंचकर जस्टिस फॉर कोमल के लिए आवाज उठाई । सभी के हाथों में कोमल की तस्वीर एवं हाथों में जस्टिस फॉर कोमल की तख्तियां लिखी हुई थी। कोमल की सभी सहेलियां नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन से कोमल के लिए न्याय की मांग कर रही थी।
बताते चलें कि कोमल का एक तेरा मां का बेटा भी है जो अभी ठीक से मां की उंगली पकड़कर चलना भी नहीं सीखा था अब उसकी जिम्मेवारी कोमल के माता-पिता के ऊपर आ गई है।