प्रत्येक गांव में मनरेगी की पांच-छह योजना संचालित करने का निर्देश
खरसावां / खरसावां प्रखंड सभागार में बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में प्रखंड पदाधिकारी, अभियंता, पंचायत सचिव व कर्मियों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में मुख्य रुप से बीडीओ मुकेश मछुआ ने मनरेगा के तहत गांवों में योजना चयन कर प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी परिस्थिति में फर्जी जॉब कार्ड निर्गत नहीं करने का सख्त निर्देश दिया। दो साल या उससे पुराने योजनाओं को बंद करने, कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड लगाने, दीदी बाड़ी योजना से प्रति पंचायत 200 योजना का क्रियांवयन करने, मनरेगा से संबंधित दस्तावेज यथा 7जी रेजिस्टर अद्यतन करने, योजनाओं में भौतिक कार्य के अनुरुप राशि का भुगतान करने, सामाजिक आंकेक्षण को देखते हुए योजना दस्तावेज दुरूस्त करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने प्रत्येक ग्राम में मनरेगा की पांच-छह योजना चालू करने, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान/नीलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना को अधिकाधिक संचालित करते हुये पूर्ण करवाने, बिरसा हरित ग्राम योजना के सभी योजनाओं में नियमित क्षेत्र भ्रमण कर घेराबंदी, पानी पटवन, किटनाश का प्रयोग कर पौधों की सुरक्षा करने को कहा गया। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के नयी योजना हेतु स्थल चयन कर प्रस्ताव देने, बिरसा हरित ग्राम योजना के तह्त मृत पौधो की सूची जमा करने को कहा गया। 15 वें वित्त आयोग की राशि से योजनाओं को लेकर जारी गाईड लाइन से भी अवगत कराया गया। साथ ही पीएम आवास योजना के तहत अधुरी आवासों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा गया। बीडीओ मुकेश मछुआ ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को तेजी से करने के लिये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित करने तथा कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार की ओर से जारी गाइड लाईन का अनुपालन करने की बात कही। राज्य सरकार की ओर से शुरु किये गये स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सख्ती के साथ अनुपालन कराने पर जोर दिया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप का देखते हुए सभी उपस्थित कर्मी एवं पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से जागरूकता अभियान एवं कोरोना रोकथाम हेतु उपाय करना सुनिश्चित करें।