तिसरा। सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के द्वारा पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती साठ वर्षीय प्रभु बेलदार के ऑपरेशन के लिए दो यूनिट दुर्लभ रक्त समुह एबी नेगेटिव रक्त उपलब्ध कराया l
संस्था को मरीज के पुत्र द्वारा सूचित किया गया कि उनके पिताजी का ऑपरेशन होना हैं डॉक्टर ने कहा हैं कि इसके लिए तत्काल दो यूनिट एबी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता हैं, रक्त मिलने के बाद ही इनका ऑपरेशन होना संभव हो सकेगा क्योंकि मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हैं l
सूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने बात कर एक यूनिट पीएमसीएच ब्लड बैंक से तथा दूसरी यूनिट के लिए जामाडोबा झरिया निवासी संस्था के सदस्य धनंजय चौहान ने अपना दुर्लभ रक्त एबी नेगेटिव श्रीनिवास ब्लड सेंटर में रक्तदान किया, इसके बाद मरीज का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ l
मरीज के परिजन ने कहा कि हम सभी बहुत घबरा गए थे कि इतना दुर्लभ रक्त इतना कम समय में कैसे उपलब्ध होगा परंतु संस्था ने एक पल में ही रक्त उपलब्ध करा कर हम सभी को चिंता मुक्त कर दिया जिसके लिए हम संस्था का दिल से धन्यवाद करते हैं l