159 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया

गया। 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक के दिशा निर्देशन में डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्ण यादव के नेतृत्व में गुरूवार को 159 बटालियन सीआरपीएफ “एफ कंपनी” के द्वारा सिविक एक्शन प्रोगाम के तहत बांके बाजार थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनदाहा परिसर में जंगली क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित इलाको के सुदूर गांव पीपरा टांड,बनकट,मुरकटीयां तथा सवयना टोला के जरुरतमंद लोगो के बीच निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्ण ने बताया कि कैम्प अंर्न्तगत मेडिकल कैंप में चिकित्सा जांच के बाद स्थानीय लोगों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया है। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग के घर में बिजली नहीं है अंधेरा होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती थी सीआरपीएफ के द्वारा हम लोगों को सोलर लाइट दी गई अब बच्चे लाइट में पढ़ाई कर सकेंगे।इसके लिए सीआरपीएफ के सभी लोग को तहे दिल से धंयवाद करती हू।कार्यक्रम में आये डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्ण का एफ कंपनी के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट ए.रहमान एवं पंचायत के सरपंच रामप्रवेश ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।उन्होंने ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस व पब्लिक के बीच जो खाई है उसे दूर करना।इस कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ के जवानो ने ग्रामीणों से आपसी तालमेल बनाने और ग्रामीणों का सुरक्षा बल के जवानों के प्रति विश्वास जीतने के लिए ग्रामीणों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जाता रहा है।वही कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि आप अपने बच्चो को उच्च शिक्षा जरूर दे,गलत संगति से दूर रखो,गलत लोगो के प्रलोभन में नही आने दे।बच्चे ही कल के देश के भविष्य है।इस मौके सीआरपीएफ एफ कंपनी के सहायक कमांडेंट ए. रहमान,सीआरपीएफ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कासिफ राज़ा,डॉ उपासना,मुखिया जितेन्द्र यादव,सरपंच रामप्रवेश, वार्ड सदस्य विरेन्द्र, सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *