बी.आई.टी सिंदरी में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्पर्धा प्रतियोगिया का आयोजन

सिंदरी | बी.आई.टी सिंदरी में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्पर्धा प्रतियोगिया का आयोजन 26 जनवरी को किया जा रहा है। इस अवसर पर क्लब के प्रोफेसर प्रभारी डॉ. आर.के वर्मा के दिशा निर्देश में कार्यक्रम का सफल संचालन किया जाएगा।
स्पोर्ट्स क्लब के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम रखा गया जिसमें ट्रैक और फील्ड एक खेल है जिसमें दौड़, कूद और फेंकने से सम्बंधित खेल होते हैं। ट्रैक इवेंट में 100 मी.,200 मी.,
400 मी.,800 मी.,1500मी.,3000मी.,1500मी. और 5000मी. है और रिले रेस में 100×4 और 400×4 में जो की छात्र-छात्राओं के लिए है।फील्ड इवेंट्स में शॉट पुट, डिस्कस थ्रोअ, जैवलिन थ्रोअ, लॉन्ग जंप,हाई जंप है।
यह 3 दिन का प्रतियोगिता रखा गया है जिसमें कॉलेज के सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने ब्रांच को प्रस्तुत करेंगे।

इस मौक़े पर संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय , प्रो. आर.के वर्मा, डॉ. अरविंद और भी सभी विभागों के विभाग प्रमुख और प्रोफ़ेसर मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम को अयोजित करने में स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार, शिवाजी, तनु प्रिया, आशीष, उपासना, नवनीत, विवेक, उत्कर्ष, आकाशदीप, आदर्श, सुमन, तेज़ प्रकाश, मनीषा, आकांक्षा, राहुल, अभिषेक, प्रिंस, प्रिया, सतीश, पुजा, प्रियांशु , सचिन, आदर्श सिंह तथा स्पोर्ट्स के अन्य का योगदान रहेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *