सरिया | सरिया कॉलेज, सरिया में गुरुवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर सचिव, शासी निकाय, सरिया कॉलेज, सरिया की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही ‘माननीय प्रधानमंत्री का नए मतदाता से संवाद’ का लाइव प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अन्नपूर्णा देवी, सांसद, कोडरमा सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने मतदान को लेकर युवा एवं नए मतदाता को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है। देश के विकास में हम सभी मतदाताओं को मतदान देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है। यह लोकतंत्र का महापर्व है जो एकता के साथ-साथ अधिकार के लिए हमें जागरूक करता है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूलभूत बातें एवं इस शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, राष्ट्रभाषा का प्रयोग आदि को प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की। बगोदर के पूर्व विधायक श्री नागेंद्र महतो जी ने कहा कि हमें गर्व से मतदान करना चाहिए। विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने एवं गुणवान विद्यार्थी बनने पर जोर दिया। सचिव श्री मनोहर सिंह बग्गा ने स्वागत संबोधन देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने मतदान को सही सोच व समझदारी के साथ करें। प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल ने संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा की हर मतदाता का सर्वप्रथम कर्तव्य है कि वह अपना मतदान अवश्य करें। जागरूकता हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि को कॉलेज के अवसर, चुनौतियां एवं संसाधन की कमियों के प्रति ध्यान आकर्षण कराया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रो. प्रमोद कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी एवं नए मतदाता उपस्थित हुए।