हिंदवेयर शोरूम में वरिष्ठ इंजीनियर एवं आर्कीटेक्ट चाय पर चर्चा की गई

गया।गया शहर और मगध वासियों के लिए गया शहर के सरकारी बस स्टैंड के समीप हिंदवेयर गलेरीया शोरूम में भगवान राम के अयोध्या मे स्थापित होने पर हिंदवेयर के प्रोपराइटर मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा गया जिले के सभी इंजीनियर एवं आर्कीटेक्ट लोग को एक जगह एकत्रित करते हुए शहर वासियों के साथ साथ मगध वासियों को हिंदवेयर मे सभी समान अच्छे नये स्टाइलीशट और सुदर घर को नये जीवन में एक नयी शुरुआत करने के लिए हिंदवेयर का घर का समान,टायलट का समान,आम जीवन मे घरेलु उपयोग आने वाले बेसीन,गैस चूल्हे,बाथ बैसीन,पाइप फिटिंग,कर्म्पटन का मोटर,वेभीन का सभी पाइप फिटिंग एक छत के निचे उपलब्ध है।इस मौके पर गया जिला के इंजीनियर एसोसीऐट के अध्यक्ष वीजय कुमार घोड़ी ने चाय पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदवेयर मे सबसे हटा हुआ है और अच्छी प्रोडेक्ट है जो हर लोग शुलभ और टिकाऊ प्रोडेक्ट है हिंदवेयर मे हर तरह हमलोग के लिए लोगों को बताए।

जो हर लोग को एक बार अवश्य आना चाहिए और मुकेश कुमार सिन्हा ने लोगों को कही दुसरे जगह जाने की जरूरत नही होगी, सभी समान एक ही छत के निचे मिल रही है तो दुसरी कंपनी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।गया लोगों को इस हिंदवेयर शोरूम को पुरा सहयोग करना चाहिए।वही आर्किटेक्ट ने कहा कि गया के लोगों के लिए शुलभ और अच्छे कम पैसों में घर के हर समान जो नल,टायलट आदी का समान इस कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।इसकी जानकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने मिडिया को दी है की आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया गया है बहुत ही शुभ दिन है। हिंदवेयर में गया मे हर प्रकार के नये रेज के साथ उपलब्ध है।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में गया के वरिष्ठ इंजीनियर, आर्किटेक्ट लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *