रामकृष्ण नगर में भगवान श्री राम की भव्य झाँकी निकाली गई

मंदिर में राम धुन एवं शिवचर्चा आयोजित

पटना । अयोध्या में आयोजित रामलला की भव्य व दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर पटना के रामकृष्ण नगर स्थित उषा नन्द कॉम्पलेक्स में भगवान श्री राम,लक्ष्मण,सीता एवं हनुमान की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी।रेखा सिंह के संयोजन में आयोजित पूजन समारोह में सुप्रसिद्ध समाजसेविका कमला देवी,ज्योति सिन्हा,दमयन्ती देवी, वीणा देवी,मीरा देवी,सुनयना देवी,शीतल सिँह,स्वेता सिंह,कवि अरविन्द अकेला,मनीष पाण्डेय सौरभ सिंह, छोटू सिंह,सार्थक सिंह,काजल कुमारी,काजल कुमारी एवं रानी कुमारी सहित सैकडों राम भक्तों की गरिमामई उपस्थिति देखी गई।


इसके पूर्व भगवान श्री राम बने अखिल कुमार(सर्वज्ञ),लक्ष्मण बने सरगुण, सीता बनी खुशी कुमारी एवं हनुमान बने रौनक राज की विधि- विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई एवं उनकी आरती उतारी गई।श्रीराम,लखन,सीता एवं हनुमान बने सभी बच्चों की छवि बड़ी मनोहारी एवं प्यारी लग रही थी।रामभक्तों की टोली ने राम,लक्ष्मण,सीता एवं हनुमान के साथ एक जुलूस निकाली जिसे स्थानीय, दूर्गा मंदिर,हनुमान मंदिर, देवी मंदिर एवं राधा-कृष्ण मंदिर तक ले जाया गया। इस अवसर पर स्थानीय, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर,देवी मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर में रामनवमी भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया,साथ ही साथ शिव चर्चा आयोजित की गई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *