निरसा | राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सड़क के किनारे हो रहे नाला निर्माण में काफी अनिमियता बढ़ती जा रही है गड्ढे को खोद कर जैसे तैसे निर्माण कर जगह को भरा भी नहीं जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित एवं परेशान है । गुरुवार की अहले सुबह बारिश होने के कारण नाले में पानी भर गया और सड़क किनारे कई घरों में गंदे नाले का पानी घुस गया सड़क किनारे रहने वाले महादेव लोहार , मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद ताहिर , उज्जवल कुमार ने बताया कि एन एच आई द्वारा जो नाली निर्माण किया गया है इससे भी पानी रिस कर घरों में घुस जाता है इसको लेकर कई बार हम लोगों ने नाला निर्माण करने वाले लोगों से इसकी शिकायत की पर यह लोग कुछ भी नहीं सुनते हैं कहते हैं की मरम्मत कर दी जाएगी पर आज तक मरम्मत नहीं की गई जिस कारण आज गंदे नाले का पानी हम लोगों के घरों में घुस गया ।
इस संबंध में बताया जाता की नाला निर्माण करने वाले कंपनी सड़क के दोनों और गड्ढे खोद खोद कर कई जगह छोड़ दी है कहीं आधा अधूरा नाला निर्माण की है तो कहीं निर्माण नहीं की है इस तरह सड़क किनारे रहने वाले लोगों को घर आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में लोगों ने कहा कि इसकी हम लोग लिखित शिकायत विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर करेंगे ताकि इसके निर्माण में सुधार किया जाए और जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण किया जाए हम लोग को अपने घर आने जाने में भी काफी दिक्कतें हो रही है ।