धनबाद | अयोध्या में रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में धनबाद राजेंद्र सरोवर बेकारबंध में श्री राम महादीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने रूबी सर्कुलर रोड स्थित एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता में बताया की अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं इसलिए हम लोग धनबाद में ही कमेटी बनाकर उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें जिले के कई वार्ड पार्षद समाजसेवी और कई दल के लोग भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से दीप सज्जा का कार्यक्रम होगा, शाम 5 बजे से जोली छाबड़ा के टीम के द्वारा संगीतमय भजन का कार्यक्रम होगा, 6:30 बजे 1,51,000 दीप प्रज्ज्वलित का कार्यक्रम होगा,7 बजे ग्रीन आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा जबकि रात 8 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। साथ ही कहा कि सभी लोग घर से शंख और घंटी लेकर आएं, जिससे एक साथ दीप प्रज्वलन, घंटी और शंखनाद से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो जिसकी आवाज अयोध्या तक पहुंचे।