जिससे संजय खेमका आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर भूखहड़ताल पर बैठे कर कहा
कल से होगा अनिशिचितकालीं चक्का जाम, ,
बाघमारा।बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के न्यू पैच नदखुरकी में संचालित संजय खेमका कैरियर प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक द्वारा बिना नोटिस दिया मजदूरों को काम से बैठा दिये जाने को लेकर कंपनी के कैम्प के समीप शुक्रवार को कंपनी के कार्यरत मजदूर भूखहड़ताल पर बैठ गए।भूखहड़ताल पर बैठे वाल्वो ऑपरेटर शंकर चौहान, दिनेश चौहान, बिरजू नोनिया,राजकुमार नोनिया ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी मजदूर पिछले 10 माह से खेमका केरियर्स न्यू पैच नदखुरकी एबीओसीपी माईन में विगत 10 माह पहले हम सबों के लगातार नियोजन हेतु आन्दोलन पर विचार करते हुए कंपनी प्रबंधन द्वारा दामोदा कोलियरी में नियोजन में रखा गया था। लगभग दो माह दामोदा में सुचारु रुप से कुशलता पूर्वक कार्य करने के बाद हम चारों ऑपरेटरों के अच्छी कार्य को देखते हुए कंपनी प्रबंधन द्वारा फुलारीटॉड में स्थानान्तरण कर दिया गया। यहाँ पर भी हम चारों ऑपरेटरों द्वारा सुचारु रुप से कुशलतापूर्वक लगभग 8 माह कार्य करते आ रहे थे। कंपनी प्रबंधन द्वारा हम चारों के कार्य से सन्तुष्टी कि बात कही जाती रही थी लेकिन 27.दिसंबर से कंपनी प्रबंधन द्वारा हम चारों को बिना किसी कारण के कार्य से बैठा दिया गया है।जिससे हम चारों का परिवार आज भूखमरि के कगार पर आकर खड़े है। कंपनी प्रबंधन हमलोगों से वार्ता कर के नियोजन देने का काम करे।यदि कंपनी प्रबंधन द्वारा हम चारों को यथाशीघ्र कंपनी में नियोजन नही देती है तो आज हमलोग भूखहड़ताल पर बैठे हैं कल से 20 जनवरी से हम चारों अपने पूरे परिवार बाल बच्चों के साथ बाध्य होकर अनिश्चितकाल के लिए कंपनी का चक्का जाम कर बैठ जाएगा।जिसका सारी जबाबदेही खेमका कंपनी प्रबंधन कि होगी।