धनबाद/भुली। कोरोना के संकट काल मे कोरोना से प्रभावित लोगों को दो वक्त का खाना देना पुण्य का काम है और ऐसे विकट समय मे लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावम एनजीओ के सभी सदस्यों और कम्युनिटी किचन में सहयोग करने वाले सभी बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कही।
मथुरा प्रसाद महतो ने जरूरत मंदों को अपने हाथों से खाना का पैकेट दिया। मथुरा प्रसाद महतो ने कम्युनिटी किचन को हर संभव सहयोग करने को बात कही।
मौके पर पूर्व जीप सदस्य पवन महतो, दिनेश महतो, लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन के निदेशक रूपेश कुमार, पूर्व पार्षद सह सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक महतो, भाजपा नेता कैलाश गुप्ता, प्रिया कुमारी, सरस्वती देवी, भावेश मिश्रा, अरुण मोहन चांद आदि मौजूद थे।