धनबाद। भारतीय जानता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार मंगलवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो अपने आवासीय परिसर में किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरने पर बैठे। धरने के दौरान विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि हेमंत सरकार से झारखंड का किसान परेशान हैं। पिछले साल खरीदे गए धान के मूल्य का भुगतान झारखंड सरकार आज तक नहीं कर पाई है ऐसे में किसान बहुत परेशान है! वे दर दर भटकने को मजबूर हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
ढुल्लू महतो ने कहा कि सबको पता है कि किसान एक फसल बेंचकर अगली फसल की तैयारी करता है, अपना कर्ज चुकाता है ब्याज चुकाता है।भुगतान में देरी से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है अगली फसल की बुआई और उधार ना चुका पाने से अन्नदाता परेशान हैं।
Categories: