गया।गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में मकर संक्रांति के अवसर पर पर्यटन विभाग, बिहार एवं गयाजिला प्रशासन, गया द्वारा संयुक्त तत्वावधान में तपोवन महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया है । रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक, इमामगंज जीतन राम मांझी, सांसद, जहानाबाद, चंद्रेश्वर प्रसाद, विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, विधायक, अतरी अजय यादव, उप विकास आयुक्त विनोद दूहन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है।इस कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो से किया गया है।आज के कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के रूप में सुविख्यात कलाकार विपिन सचदेवा द्वारा अपने प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।