कांड्रा | स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी की याद में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कल की जाएगी जो 30 दिसंबर शनिवार और रविवार 31 दिसंबर को खेली जाएगी जो कांड्रा एसकेजी मैदान में आयोजित किया जायेगा .30 दिसंबर और 31 दिसंबर से शुरू होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर आयोजक कमेटी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है इस टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. विशेषकर युवा वर्गों में इस क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रति अलग रुझान देखने को मिल रहा है.दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एसकेजी मैदान में साफ-सफाई व समतलीकरण का कार्य पुरा कर लिया गया है . वहीं कमेटी के अध्यक्ष सह रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने बताया कि कांड्रा एसकेजी मैदान में दो दिवसीय स्व. सिल्लू कालिंदी मेमोरियल कप का शुभारंभ कल 30 दिसम्बर से किया जा रहा है. इसके लिए हमारी कमेटी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर प्रतिभागियों के साथ-साथ यहां के ग्रामीण भी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कमेटी पूरा प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी एक बहुत ही नेक दिल इंसान थे. उनका खेल के प्रति कुछ ज्यादा ही रुझान था. वह हमेशा बच्चों को खेलने वआगे बढ़ाने की प्रेरणा देते थे. इसी को लेकर दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. वही कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने लोगों को इस खेल में भाग लेने कि अपील की है बता दें कि कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं.वही क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष सह रावण दहण कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो,मुख्य संरक्षक पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, कमिटी के संरक्षक कांड्रा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, वही क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पंचानंद महतो, सोहन कालिंदी, प्रकाश कुमार राजू, गिरीश वार्ष्णेय, शक्ति आचार्या, सूरज सिंह, संजय महतो ,बाबू सरदार वीरू घटवारी, बप्पा पात्रो, मनीष प्रसाद ,विजय महतो शामिल होंगे |