झारखंड मोड़ से भूली में प्रवेश हेतु जंक्शन की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष मोर्चा की एक बैठक झारखंड मोड़ स्थित मेरे दवा प्रतिष्ठान रोहित मेडिकल के प्रांगण में एक बैठक आहूत की गई। निर्णय हुआ की दिनांक 30 दिसंबर को संबंधित अधिकारी को जगाने के लिए एक सांकेतिक महाधारना का आयोजन होगा,तत्पश्चात आंदोलन के अगले पड़ाव में एट लेन सड़क को जाम करने का कार्य किया जाएगा जिसमें भूली के तमाम राजनीतिक सामाजिक लोगो के अलाव विद्यालय का सहयोग लिया जाए अध्यक्षता बड़े भाई सह नवसंकल्प के संरक्षक राजू प्रसाद हाड़ी,संचालन रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू,धन्यवाद ज्ञापन मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष डा बालेश्वर प्रसाद ने किया। उपस्थितियों में नागरिक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान,राजेंद्र महतो,नवसंकल्प मंच से पंकज सिंह,मानस रंजन पाल,संतोष सिंह,बृजेश कुमार,मनमोहन सिंह,राजपूत मंच से संतोष कुमार सिंह,शक्तिकूंज से मुन्ना चौधरी, गोतम कुमार के आलावे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवम दुकानदार भाई उपस्थित थे। तीस दिसंबर के प्रायोजित धरना को सफल करने का संकल्प लिया गया।