चासनाला खान दुर्घटना के 49 वर्ष पूरे होने पर आज शहीद मीनार चासनाला में श्रद्धांजलि

सिंदरी | चासनाला खान दुर्घटना के 49 वर्ष पूरे होने पर आज शहीद मीनार चासनाला में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस्को प्रबंधन की लापरवाही के कारण आज के ही दिन 1975 में 375 मजदूरों की जल समाधि हो गई थी
सीटू से संबद्ध बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस्को प्रबंधन की सुरक्षा में चूक होने के कारण इतनी बड़ी घटना घटी थी, आज भी सेल प्रबंधन सुरक्षा के प्रति लापरवाह है, आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है। श्रद्धांजलि सभा में सीपीआई(एम) के पूर्वी झरिया लोकल कमेटी के सचिव योगेंद्र महतो, सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी के महासचिव गौतम प्रसाद, सुबल चंद्र दास, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिव मिठू दास, मिथुन महतो, जगदीश महतो ,कार्तिक ओझा, बैजनाथ महतो संजीव महतो, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, शंभू कुमार आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *