हैदराबाद पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा लूट व चोरी का समान बारामद

हैदराबाद | पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा लूट व चोरी कर मोबाइल फोन लूटने व चोरी करने वाले गिरोह को डकैती की योजना बनाते हुए 08 शातिर अन्तराज्यीय लुटेरो/चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे/चोरी किये गये 67 मोबाइल फोन व घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल टार्च रस्सी तमंचा व कारतूस बरामदल खीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 27.12.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स एव डिजीटल डेटा की मदद से लूट/चोरी की 04 घटनाओं का सफल अनावरण कर अंर्तराज्यीय 08 शातिर लुटेरों/चोरों 1. शेख लाडला पुत्र शेख मकवा निवासी ग्राम महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 22 वर्ष 2. मो0 हफीज पुत्र शेख दुक्खू निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 32 वर्ष 3. हसीम मुस्तफा पुत्र मो0 केताब शेख निवासी खास चाँदपुर थाना कलिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल उम्र करीब 23 वर्ष 4. शेख मुजफ्फर पुत्र शेख नईम निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 20 वर्ष 5. शेखजिगर पुत्र शेखरब्बुल निवासी बेरिया नबाबीटोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 22 वर्ष 6. शेख मुबारक पुत्र शेखरब्बुल निवासी बेरिया नबाबीटोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 20 वर्ष 7. सैफ अली पुत्र मुनब्बर निवासी गोलहापुर मजरा छाउछ थाना कोतवाली सदर खीरी उम्र करीब 24 वर्ष 8.अबरार पुत्र निसार निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर खीरी उम्र 26 वर्ष को केशवापुर तिराहे के पास दिलीप बाबू के स्कूल का पुराना भवन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से लूटे/चोरी किये गये कुल 67 मोबाइल फोन, 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 04 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, 01 अदद पिठ्ठू बैग मे 02 अदद टार्च, 01 अदद नायलान की रस्सी व कूट रचित लगी हुयी नम्बर प्लेट के साथ मोटर साइकिल डिस्कवर रंग काला व 01 अदद स्कूटी होण्डा एक्टीवा रंग सफेद व जामा तलाशी से 1360/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के पास से थाना स्थानीय पर पूर्व से मु0अ0स0 519/2023 धारा 392 भा0द0वि0 व थाना खीरी पर मु0अ0स0 593/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व थाना मितौली पर 592/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व थाना पढुआ पर मु0अ0स0 248/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पर पंजीकृत अभियोगों में लूटे गये/चोरी किये गये मोबाइल फोन/ माल को बरामद कर सफल अनावरण करते हुए सभी के विरुद्ध थाना हैदराबाद पर मु0अ0स0 524/2023 धारा 399/401/411/413/419/420/468/471 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। व अन्य पंजीकृत अभियोगों मे धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगण का एक गैंग है जो संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक भौतिक व दुनायावी लाभ हेतु लूट चोरी आदि जैसी घटनाए जनपद खीरी व आस पास के जनपदों में कारित करते है गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 23.12.2023 को थाना हैदराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भेलवा मोड से बाजार से घर वापस जाते समय रिजवान अली का मोबाइल फोन छीन लेने व थाना मितौली पर दिनांक 20.12.2023 को सब्जी लेने कस्बा मितौली गये नूर मोहम्मद का मोबाइल फोन चोरी कर लेने व थाना खीरी पर दिनांक 22.12.2023 को ग्राम लघुचा बाजार से अनिल कुमार का मोबाइल फोन चोरी कर लेने व थाना पढुआ पर दिनांक 22.12.2023 को ढकेरवा बाजार से शत्रोहनलाल को मोबाइल फोन चोरी कर लेने जैसी घटनायें कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों पर 1.मु0अ0स0 519/2023 धारा 392 भा0द0वि0 2.मु0अ0स0 593/2023 धारा 379 भा0द0वि0 3. 592/2023 धारा 379 भा0द0वि0 4.मु0अ0स0 248/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *