केंद्रीय रेल मंत्रालय का कोयलांचल को नववर्ष की बड़ी सौगात

डीसी सवारी गाड़ी की पुनः परिचालन को दी मंजूरी

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जताया आभार
रेल के बहाने हेमंत सोरेन को बताया लुटेरी सरकार

कतरास। कोयलांचल की लाइफलाइन मानी जानेवाली धनबाद चन्द्रपुरा रेलखंड और उस पर चलने वाली डीसी सवारी गाड़ी दोनों यहाँ के वासियों के लिए खास महत्व रखता है। रेल ट्रैक के नीचे भूमिगत आग का कारण बताकर जून 2017 में इस रेलखंड को हमेशा के लिए बन्द कर दिया गया था । लम्बे आंदोलन के बाद लगभग ढाई वर्षों के बाद रेलखंड को चालू किया गया था। पर डीसी रेलखण्ड अबतक चालू नही हुआ था।
बुधवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कतरास रेलवे स्टेशन पर प्रेसवार्ता कर डीसी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन शुरू किए जाने को लेकर जानकारी दी। और वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे।
प्रेसवार्ता में ढुलु महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और कई माननीय के सहयोग से डीसी सवारी गाड़ी आगामी 10 जनवरी 2024 से पुनः परिचालन होना तय हुआ है। फिलहाल दिनभर में एक जोड़ी डीसी सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू होगा जो धनबाद से चन्द्रपुरा तक ही चलेगी, उसके वाद आनेवाले दिनों में पूर्व की भांति राजधानी राँची तक भी जाएगी।
ढुल्लू महतो ने डीसी रेलखंड के बहाने मौजूदा हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में क्षेत्र में कोयला चोरी चरम पर है,जिससे यह रेलखंड भी प्रभावित होने की संभावना है। आजतक उन कोयला तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ा कदम नही उठाया।इन्ही सब बातों से यह कहना गलत नही होगा कि कोयलांचल ही नही बल्कि राज्य की जनता के सुरक्षा को लेकर लापरवाह सरकार के द्वारा कभी भी डीसी रेलखण्ड का भला नही हो सका। झारखंड की हेमंत सरकार लुटेरी सरकार है। जो सरकार एक ढंग का सड़क नही बनवा सकी वह हवाई अड्डा बनाने का झूठा सपना दिखा रही है।
ढुल्लू महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर जनता को भरोसा कह कर बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार लोकसभा में बनेगी और जनता झारखंड में भी लुटेरी सरकार के जगह भाजपा की सरकार बनेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *