गया। भारत विकास परिषद गया नगर शाखा ने गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे के शहीदी के याद में वीर बाल दिवस मनाया साथ ही साथ हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 348 वा शहीदी दिवस उनके द्वारा मानवता की रक्षा हेत दिए हुए सहादत को याद करते हुए मनाया गया है । जिस मौके पर गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, शाखा के अध्यक्ष विश्वनाथ मेहरवार, सचिव रौनक सिंह सेठ, प्रदीप जैन संजय प्रकाश अनिल कुमार लोहानी, शैलेश श्रीवास्तव, अमित लोहानी, शुभम श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, मयंक सिन्हा, संजय रविदास, सुधीर शर्मा एवं अन्य लोग शामिल हुए हैं।
Categories: