गांधी शिल्प बाज़ार 2023 में मनाया गया क्रिसमस

पटना | विकास आयुक्त (ह) वस्त्र मंत्रालय , भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित और अम्ब्पाली हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प बहु राज्यीय सहकारी समिति लिमिटेड , पटना बिहार द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाज़ार 2023 गांधी मैदान के विशाल एवं आकर्षक बाज़ार मे क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसम्बर को बच्चों की लिए विशेष संता क्लॉज़ पर खुला मंच ने पूरे गांधी मैदान को गुलजार कर दिया।
अम्ब्पाली हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प बहु राज्यीय सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि हजारों की संख्या में बच्चे अपने माता पिता की साथ आकर मंच पर न केवल थिरके बल्कि भरपूर आनद लिया।झूला पर, खान पान में दिन भर 2 लाख से ऊपर की भीड़ रही।आयोजकों की तरफ से सभी बच्चों को टॉफी और मंच पर कार्यक्रम करने वालों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।लगभग 20 लाख रूपये से ऊपर की खरीदारी हुयी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *